businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 0.7 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki november sales down 07 percent 354694नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में नवंबर में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मारिुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी।

हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि कुल 1,46,018 वाहनों की रही।

वहीं, कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि कुल 1,43,890 वाहनों की रही।

कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन अवधि में 112.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 2,128 वाहनों की रही।

कंपनी के निर्यात में 19.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 7,521 वाहनों का निर्यात किया गया।

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक कुल 12,75,632 वाहनों की बिक्री की है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 7.4 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 11,87,735 वाहनों की बिक्री की थी।
(आईएएनएस)

[@ अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय ]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]