मारुति सुजुकी की मई में 11 फीसदी बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2017 | 

नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की मई में बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 1,36,962 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 1,23,034 वाहन थी।
इस दौरान मारुति की घरेलू बिक्री में 15.5 फीसदी की तेजी देखी गई है और कुल 1,30,676 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के मई में कुल 1,13,162 वाहनों की बिक्री हुई थई।
हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के निर्यात में 36.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 6,286 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के मई में कंपनी ने कुल 9,782 वाहनों का निर्यात किया था।
मई में कंपनी के यात्री कारों की बिक्री में 8.7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और कुल 95,047 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के मई में कुल 87,402 वाहनों की बिक्री हुई थी।
(आईएएनएस)
[@ लडकियों को क्या भाता है लडकों में]
[@ 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...]
[@ इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ]