मारुति ने लांच किया क्विक रिस्पांस टीम
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2018 | 

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को क्विक रिस्पांस टीम लांच किया जिसमें 350 मोटरसाइकिल सवार मैकेनिक शामिल हैं। सडक़ पर कहीं भी कार के खराब हो जाने पर इस टीम के सदस्य कम से कम समय में पहुंचकर खराबी को दूर करने की कोशिश करेंगे।
कंपनी ने कहा कि अभी यह सेवा देश के 251 शहरों में शुरू की जा रही है और 2020 तक यह 500 शहरों में हो जाएगी। इन मैकेनिक के पास सभी आवश्यक टूल होंगे जिससे वे किसी भी तरह की खराबी को 90 फीसदी तक ठीक कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि मारुति देश में इस तरह की सेवा दो दशक से मुहैया कहा रही है लेकिन अब क्विक रिस्पांस टीम के गठन से लोगों को सडक़ पर वाहन खराब होने पर और भी कम समय में बेहतर सेवा मिल सकेगी।
(आईएएनएस)
[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]
[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है?
]
[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]