मारुति सुजुकी की जुलाई में 20 फीसदी बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2017 | 

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री में 20.6 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन माह में कुल 1,65,346 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के जुलाई में कुल 1,37,116 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री में 22.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,54,001 वाहन रही, जबकि साल 2016 के जुलाई मेंकुल 1,25,778 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हालांकि निर्यात में 0.1 फीसदी की सपाट बढ़ोतरी दर्ज की गई और कंपनी ने जुलाई में कुल 11,345 वाहनों का निर्यात किया, जोकि पिछले साल के समान माह में 11,338 वाहन था।
समीक्षाधीन अवधि में मारुति सुजुकी के यात्री कारों की बिक्री में 19.4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और कुल 1,11,803 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के जुलाई में कुल 93,634 कारों की बिक्री हुई थी।
(आईएएनएस)
[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]
[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]
[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]