businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में सीएसआर पर 154 करोड़ रुपया खर्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki invested rs 154 cr for csr in fy19 409198नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के मद में 154 करोड़ रुपये खर्च किया। कंपनी ने कहा कि उसने अपने सीएसआर के प्रयासों के तहत सामुदायिक विकास, सड़क सुरक्षा और कौशल विकास को प्रमुखता दी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान उसका निवल मुनाफा 7,500.6 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष से 2.9 फीसदी कम है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, "मारुति सुजुकी अपनी सीएसआर पहलों के साथ प्रत्यक्ष सामाजिक प्रभाव बनाने को प्रमुखता दे रही है।" (आईएएनएस)

[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]