businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 3,130 करोड़ रुपए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki indias net profit in the third quarter is rs 3130 crore 615940चेन्नई। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कम सामग्री लागत और बिक्री की मात्रा में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 3,130 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि 31.12.2023 को समाप्त तिमाही के लिए उसने 31,860 करोड़ रुपए (पिछले साल इसी अवधि में 27,849.2 करोड़ रुपए) का बिक्री राजस्व और 3,130 करोड़ रुपए (2,351.3 करोड़ रुपए) का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 33,308.7 करोड़ रुपए (29,044.3 करोड़ रुपए) रहा।

तीसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने 12,841.1 करोड़ रुपए में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) का 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी), जापान का अधिग्रहण कर लिया।

मारुति सुजुकी के अनुसार, तीसरी तिमाही के दौरान उसने 501,207 इकाइयां बेचीं। पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई इकाईयों की संख्या 465,911 थीं।

कंपनी ने कहा कि कमोडिटी की कीमतों में नरमी, क्षमता उपयोग और वसूली में सुधार और लागत में कमी के चलते मार्जिन में सुधार हुआ है।

--आईएएनएस

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]