businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara 3 सितंबर को लॉन्च, 500+km रेंज के साथ EV सेगमेंट में देगी कड़ी टक्कर

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki first electric suv e vitara will be launched on september 3 will give tough competition in the ev segment with 500 km range 737567मुंबई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, e Vitara, के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक बड़ी छलांग लगाने को तैयार है। कंपनी ने 3 सितंबर, 2025 को इस बहुप्रतीक्षित मॉडल की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। e Vitara के लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में प्रवेश कर जाएगी, जहां यह सीधे तौर पर Hyundai Creta EV, Tata Curvv.ev, MG ZS EV और Mahindra BE 6 जैसी प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों को चुनौती देगी। 
e Vitara को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था, जहां इसके मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को काफी सराहना मिली थी। इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,640mm और 2,700mm का लंबा व्हीलबेस इसे एक प्रीमियम मिड-साइज SUV की श्रेणी में रखता है। 
पावरट्रेन के मामले में, e Vitara दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी। इसका 49kWh बैटरी वर्जन 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क देगा, जबकि 61kWh बैटरी वर्जन 174hp की पावर और समान टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसके साथ ही, ग्राहकों के लिए ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन भी उपलब्ध होगा, जिसमें 65hp का रियर मोटर जोड़ा गया है, जिससे कुल आउटपुट 184hp और 300Nm का टॉर्क तक पहुंच जाएगा। 
कंपनी का दावा है कि यह SUV 500 किलोमीटर से अधिक की प्रभावशाली रेंज प्रदान करेगी। मारुति सुजुकी इस लॉन्च को सिर्फ एक मॉडल तक सीमित नहीं रख रही है। कंपनी का लक्ष्य पहले 2-3 वर्षों में 100 प्रमुख शहरों में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करना है, जिससे हर 5-10 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो सकें। 
इसके अलावा, 1,000 से अधिक शहरों में 1,500 ईवी-रेडी सर्विस सेंटर्स स्थापित करने की भी योजना है, जो ग्राहकों को एक निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करेगा। SUV का इंटीरियर 'डिजिटल कॉकपिट' थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले और फिक्स्ड ग्लास सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और लेवल 2 ADAS जैसी उन्नत तकनीकें दी गई हैं। इसकी बॉडी का 50% से अधिक हिस्सा हाई टेंसाइल स्टील से बना है, जो इसकी संरचनात्मक मजबूती को बेहतर बनाता है। यह लॉन्च भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा को और भी रोमांचक बना देगा, क्योंकि यह मारुति सुजुकी को एक नए और महत्वपूर्ण सेगमेंट में स्थापित करेगा।

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]