मारुति सुजुकी बलेनो पर अप्रैल में आकर्षक छूट, प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने की तैयारी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2025 | 
जयपुर। भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो इस अप्रैल में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की सौगात लेकर आई है। अपनी श्रेणी में लंबे समय से दबदबा बनाए रखने वाली यह कार Hyundai i20, Tata Altroz और Toyota Glanza जैसी प्रतिस्पर्धी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है।
मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत ₹6,70,000 से शुरू होकर ₹9,92,000 तक है।
इस महीने, कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर अधिकतम ₹57,100 तक के आकर्षक ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स में ₹42,280 की 'रेगल किट' और अतिरिक्त ₹27,100 के लाभ शामिल हैं, जो ग्राहकों के लिए इस लोकप्रिय कार को और भी किफायती बनाते हैं।
हालांकि, वित्तीय वर्ष 2025 में बलेनो की बिक्री 1,67,161 यूनिट्स रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024 की 1,95,607 यूनिट्स से थोड़ी कम है। माना जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जो बलेनो के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है, ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कुछ हद तक बिक्री को प्रभावित किया है।
दोनों कारों में समान पावरट्रेन और इंटीरियर फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बलेनो में 1.2-लीटर ड्यूल-जेट ड्यूल-VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89.73PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, कंपनी CNG विकल्प भी प्रदान करती है, जो 77.5PS पावर और 98.5Nm टॉर्क के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स की बात करें तो बलेनो में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED DRLs, 16-इंच एलॉय व्हील्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और 40 से अधिक स्मार्ट फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
अप्रैल में मिल रहे इन आकर्षक ऑफर्स के साथ, मारुति सुजुकी का लक्ष्य अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री को और बढ़ावा देना है और इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह रणनीति Hyundai i20, Tata Altroz और Toyota Glanza जैसी प्रतिस्पर्धी कारों के मुकाबले बलेनो को कितनी सफलता दिलाती है।
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]