मारुति सुजुकी की बिक्री 19.5 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2017 | 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल में उसकी बिक्री में 19.5 फीसदी का इजाफा हुआ।
कंपनी ने अप्रैल महीने में 151,215 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 126,569 वाहनों की बिक्री की थी।
अपै्रल में देश में कुल 144,492 वाहन बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि में 117,045 वाहनों की बिक्री की तुलना में 23.4 फीसदी अधिक है।
कंपनी के निर्यात में हालांकि 12.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अप्रैल में 6,723 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,524 था।
यात्री कारों की बिक्री 26.6 फीसदी बढ़ी है और अप्रैल में कुल 109,505 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 86,481 था।
कंपनी के यात्री कार सेगमेंट में अल्टो वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर, डिजायर टूर तथा सियाज जैसी कारें हैं।
इसके अलावा, कंपनी यूटिलिटी व्हीकल्स की भी बिक्री करती है, जिसनें जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस तथा विटारा ब्रीजा जैसी कारें शामिल हैं, और इनकी बिक्री में 28.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में कंपनी ने 20,638 यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की।
वहीं वैगन सेगमेंट में ओम्नी, ईको की बिक्री में चार फीसदी की गिरावट आई है और इस दौरान 13,938 कारों की बिक्री हुई।
अप्रैल में देश में कुल 144,081 यात्री वाहन बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि में 117,045 कारों की तुलना में 23.1 फीसदी अधिक है।
(आईएएनएस)
[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]
[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]
[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]