मारुति सुजुकी का निवल मुनाफा पहली तिमाही में 27 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2019 | 

मुंबई। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27.3 फीसदी कम रहा।
चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में मारुति सुजुकी का निवल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27.3 फीसदी घटकर 1,435.5 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने कहा कि बिक्री में कमी और अवमूल्यन खर्च में वृद्धि के कारण निवल लाभ में गिरावट रही।
कंपनी की निवल बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 21,810.7 करोड़ रुपये से 14.1 फीसदी घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रह गया।
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,02,594 वाहनों की बिक्री जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.9 फीसदी कम है।’’
कंपनी के अनुसार, मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में आलोच्य तिमाही में 3,74,481 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.3 फीसदी कम है।
(आईएएनएस)
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]