मारुति की बिक्री मई में 26 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2018 | 

मुंबई। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में मई में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसकी बिक्री बढक़र 1,72,512 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 1,36,248 वाहनों की बिक्री की थी।
घरेलू बिक्री के संदर्भ में, वाहन दिग्गज ने मई में 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 1,61,497 वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले के इसी महीने में कुल 1,30,248 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इसी प्रकार से, समीक्षाधीन माह में कंपनी के निर्यात में 48.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 9,312 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 6,286 वाहनों का निर्यात किया था।
(आईएएनएस)
[@ इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!]
[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]
[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]