बाजार पकडेगा रफ्तार, निफ्टी होगा आठ हजार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2014 | 

मुंबई। स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने कहा है कि उसे दिसंबर तक नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। यूबीएस के विश्लेषक गौतम चाओचरिया ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा सकारात्मक रहने की संभावना है। हमारा विश्वास है कि निवेशक आर्थिक सुधारों को लेकर आशावान हैं और वे निवेश जारी रखेंगे जिससे निफ्टी को लेकर 2014 के अंत के लिए हमारा लक्ष्य 8,000 का है।