businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर आंकड़ों से जूझ रही आईटी कंपनियों के कारण बाजार दबाव में

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 market under pressure due to it companies struggling with weak data 593141नई दिल्ली । कमजोर आंकड़ों और विकास सुधार पर स्पष्टता की कमी से जूझ रही आईटी कंपनियों के कारण बाजार दबाव में है। यह बात जियोजित फाइनेंशियल के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही।

उन्होंने कहा, अग्रणी बैंकिंग नामों में बाजार को समर्थन जारी रखने की ताकत है।

दो प्रमुख मैक्रो रुझान हैं बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। वैश्विक रुझान थोड़ा नकारात्मक है, जबकि घरेलू रुझान काफी हद तक सकारात्मक है।

उन्होंने कहा, सितंबर में अमेरिकी खुदरा मुद्रास्फीति 3.7 प्रतिशत पर उम्मीद से थोड़ी अधिक रही। इस उच्च मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति का निहितार्थ यह है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत के दीर्घकालिक लक्ष्य तक लाने की लड़ाई में अधिक समय लगेगा और इसलिए, , दरें लंबे समय तक ऊंची रहेंगी। इससे इक्विटी बाजारों में तेजी पर लगाम लगेगी।

सितंबर में सीपीआई मुद्रास्फीति में 5.02 प्रतिशत की भारी गिरावट और अगस्त के लिए आईआईपी में प्रभावशाली ढंग से 10.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू मैक्रोज़ स्पष्ट रूप से सकारात्मक हो गए हैं।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 428 अंक गिरकर 65,980 अंक पर है। इंफोसिस में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।(आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]