businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई के फैसले से बाजार चहका, 450 अंक उछला सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market tweets due to rbi decision sensex rises 450 points 474565मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौदिक्र नीति की घोषणा पर देश के शेयर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने पर बुधवार को सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी आई और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा उछला।

सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.59 बजे बीते सत्र से 459.96 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 49,661.35 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 129.25 अंकों यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 14,812.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और कारोबार के दौरान 49,666.32 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,825.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा की।

आईबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि रेपो रेट को चार फीसदी पर और रिवर्स रिपो रेट को 3.35 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। (आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]