businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट से गुलजार हुआ बाजार, सेंसेक्स 1700 अंक उछला, 3 फीसदी चढ़ा निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market swelled by budget sensex rises 1700 points nifty rises 3 percent 467273मुंबई। आम बजट से सोमवार को देश का शेयर बाजार गुलजार हुआ। लोकसभा में जैसे ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आरंभ हुआ देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे। सेंसेक्स बीते सत्र से 1700 अंकों की छलांग लगाकर 48,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा चढ़कर 14,000 के ऊपर बना हुआ था। सेंसेक्स दोहपर 13.23 बजे पिछले सत्र से 1,634.80 अंकों यानी 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 47,920.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 459.15 अंकों यानी 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 14,093.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 48,004.71 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 14,113.55 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा। (आईएएनएस)

[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]