महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 2 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2017 | 

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर में बिक्री में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी ने कुल 51,149 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 52,008 वाहन बेचे थे।
अक्टूबर में कंपनी ने यात्री वाहन खंड में (इसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन्स शामिल है) में कुल 23,413 वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने कुल 24,737 यात्री वाहनों की बिक्री की थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री कुल 48,818 वाहनों की रही, जबकि 2016 के अक्टूबर में कंपनी ने कुल 48,729 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी।
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने अक्टूबर में कुल 748 वाहनों की बिक्री की, जो कि 59 फीसदी की वृद्धि है, जबकि इसी माह इनके निर्यात का आंकड़ा 2,331 वाहनों का रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी कम रहा। साल 2016 में कंपनी ने कुल 3,279 मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव सेक्टर) राजन वाधेरा ने बताया, ‘‘वाहन उद्योग के लिए यह मिलाजुला माह रहा। धनतेरस और दिवाली में बिक्री ने जोर पकड़ी थी, लेकिन बाद में मांग घटती गई।’’
(आईएएनएस)
[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]
[@ ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!]
[@ चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]