businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में बिक्री बढ़कर 17 हजार के पार पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mandm may overall auto sales rises to over 17k units 480170मुंबई। ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में ऑटो की कुल बिक्री बढ़कर 17,447 यूनिट हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। निर्यात के साथ यात्री और वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल बिक्री मई 2020 में 9,560 यूनिट दर्ज की गई थी।

महिंद्रा ने मई 2021 में यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 7,748 वाहन बेचे, और यात्री वाहन सेगमेंट में 8,004 वाहन बेचे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, हम अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत विकास गति देख रहे हैं। विस्तारित प्रतीक्षा अवधि के बावजूद थार को लेकर मजबूत बुकिंग देखी जा रही है। एक्सयूवी300 को जबरदस्त सफलता देखने को मिली है और इसमें मजबूत मांग बनी हुई है। हमारे पावर ब्रांड (स्कॉर्पियो और बोलेरो) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मामलों (कोविड-19) में कमी और बाजारों के धीरे-धीरे खुलने के साथ, हम मजबूत मांग में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। हम आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों को प्रबंधित करने और बाजार की मांग को पूरा करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ता भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। (आईएएनएस)

[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]