businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेकमाइट्रिप शेयर बिक्री के जरिए 33 करोड़ डॉलर जुटाएगी

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 makemytrip to raise 330 mn dollar through equity financing deals 208111नई दिल्ली। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाइट्रिप ने बुधवार को कहा कि वह शेयर बिक्री और निर्गमन समझौतों के जरिए 33 करोड़ डॉलर (2,110 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने की योजना बना रही है।
 
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के अनुसार इस बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग व्यापार विस्तार, रणनीतिक निवेश, प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास, विपणन और प्रचार, कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि उसने 16.5 करोड़ डॉलर (प्लेसमेंट) की पूंजी जुटाने के लिए अपने साधारण शेयरों की बिक्री के लिए निवेशकों के समूह के साथ एक निश्चित शेयर खरीद समझौता किया है।

हालांकि, कंपनी ने अपने साधारण शेयरों को किन निवेशकों को बेच रही है, इसका खुलासा नहीं किया है।

मेकमाइट्रिप ने एक बयान में कहा, ‘‘प्लेसमेंट के लिए शेयर खरीद समझौते की शर्तों के तहत, कंपनी 36 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कुल 45,83,334 साधारण शेयरों की बिक्री करेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए ]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]