businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा के वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra vehicles sales up 14 percent 338279नई दिल्ली। महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने अपने वाहनों की बिक्री में अगस्त में 14 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है, जोकि कुल 48,324 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के अगस्त में कंपनी ने कुल 42,207 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन माह में उसकी घरेलू बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि कुल 45,373 वाहनों की रही। इस दौरान कुल 19,758 यात्री वाहनों (यूवीज, कारों और वैन्स) की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल के अगस्त में कुल 19,406 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

वाणिज्यिक वाहनों के खंड में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त में कुल 20,326 वाहनों की बिक्री की, जोकि 25 फीसदी की वृद्धि दर है। मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने बिक्री में 113 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि कुल 1,148 वाहनों की रही। अगस्त में कंपनी ने कुल 2,951 वाहनों का निर्यात किया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) राजन वाढेरा ने कहा, ‘‘अगस्त में वाहन उद्योग में कुछ सुस्ती रही, जिसका प्रमुख कारण बाहरी कारक रहे। इस दौरान हमारे ट्रक और बस खंड में मजबूत वृद्धि दर दर्ज की गई। अगले हफ्ते हम माराजो लांच करने जा रहे हैं, जिसके बाद हमें हमारी यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। हम यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में एक जैसी तेजी का अपेक्षा रखते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]


[@ श्रीगणेश के ये चमत्कारी मंत्र जीवन को खुशियों से भर देंगे ]


[@ इस लडक़े को बिजली से खेलकर आता है मजा, करंट छू भी नहीं पाता-देखें फोटो]