महिंद्रा अगस्त में करेगी वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी की वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2018 | 

मुंबई। प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में अगले महीने बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसका कारण लागत में वृद्धि बताया है।
एमएंडएम के मुताबिक, यात्री वाहनों की कीमतों में 30,000 रुपये तक या दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी, जो अगस्त से प्रभावी होगी।
एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, ‘‘कमोडिटी की कीमतों में हो रही वृद्धि के कारण हमने कुछ मॉडलों की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।’’
(आईएएनएस)
[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]
[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव,कैसे आइये जानते हैं]
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]