businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा थार का नया अवतार जल्द, 2026 में फेसलिफ्ट और अगले 2 साल में इलेक्ट्रिक Thar.e की होगी एंट्री

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra thar new avatar will be launched soon facelift in 2026 and electric thare will be launched in the next 2 years 737573नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोडर थार को एक बड़े बदलाव के साथ पेश करने जा रही है। कंपनी ने थार के 3-डोर वर्जन के फेसलिफ्ट के साथ-साथ एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक वेरिएंट Thar.e लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह कदम महिंद्रा को भारतीय SUV और EV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करेगा। 
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखी गई फेसलिफ्टेड थार में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव एक नए 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का होगा, जो इसके डैशबोर्ड को अधिक प्रीमियम लुक देगा। साथ ही, पावर विंडो के स्विच अब डोर पैनल पर होंगे, जिससे उपयोग में सुविधा बढ़ेगी। एक नया स्टीयरिंग व्हील, अपग्रेडेड डैशबोर्ड और नया गियर लीवर सेक्शन भी इसमें शामिल है। 
बाहरी डिजाइन में भी कुछ subtle बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया फ्रंट बंपर, री-डिजाइन किए गए फॉग लैंप्स, बदला हुआ ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं। हालांकि, इसके इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा सिर्फ ICE मॉडल तक ही सीमित नहीं है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक थार, जिसे Thar.e या Vision.T कहा जा रहा है, का टीज़र जारी कर दिया है।
यह इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा के नए INGLO P1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो इसे बेहतर व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस देगा। इसका इलेक्ट्रिक अवतार एक सच्चे इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर के रूप में सामने आएगा और 15 अगस्त 2025 को मुंबई में इसे पहली बार प्रदर्शित किया जाएगा। 
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो, फेसलिफ्टेड 3-डोर थार को 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रिक Thar.e को अगले 1-2 सालों के भीतर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना है।महिंद्रा की यह दोहरी रणनीति उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो क्लासिक ऑफ-रोडिंग पसंद करते हैं और उन लोगों को भी जो इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को अपना रहे हैं।

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]