महिन्द्रा के युवो ट्रैक्टर्स की नई रेंज
Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2016 | 

नई दिल्ली। महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने नए युवो ट्रैक्टर्स की रेंज भारतीय
बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। महिंद्रा युवो ट्रैक्टर रेंज को
पांच मॉडल्स में लॉन्च किया है। महिन्द्रा के इन टैक्टर्स की कीमत 4.99 लाख
से 6.49 लाख रुपए है। महिंद्रा युवो रेंज के ट्रैक्टर्स एक नए प्लेटफॉर्म
पर बनाएग गए हैं और ओवर 30 डिफरेंट फार्मिंग एप्लीकेशंस को एकम्पलिश करने
के लिए हाईली वर्सेटाइल हैं।
महिंद्रा युवो ट्रैक्टर हार्ड सोइल सरफेस पर
भी अनस्टॉपेबल वर्क करते हैं और 400 ऑवर सर्विस इंटरवेल केसाथ आते हैं, जो
कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप को घटाता है। एनहेंस्ड कूलिंग फेसिलिटी फार्मर्स को विटाउट
इंजन हीटिंग अप लोंगर ऑवर्स के लिए वर्क करने को अलॉउ करता है। प्रीसिजन
हाईड्रोलिक आर्म विद हाई टेक कंट्रोल वॉल्व कंट्रोल एंड एक्यूरेसी ऑफ डेप्थ
ऑफर करता है। कैबिन कंफर्टेबल सीट व ऑपरेटर प्लेटफॉर्म के साथ ऑक्यूपेंट
के लिए अटमोस्ट कंफर्ट प्रोवाइड कराने के लिए वैल डिजाइन्ड किया गया है,
व्हाइल लीवर्स व पैडल्स एफर्टलैस ड्राइविंग को ईजी बनाते हैं।