महिंद्रा की जून में बिक्री 8 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2017 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की बिक्री में जून, 2017 में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी घोषणा की।
कंपनी ने जून, 2016 में जहां 39,009 वाहनों की बिक्री की थी, वहीं जून, 2017 में कंपनी ने 35,716 वाहनों की बिक्री की।
विभिन्न श्रेणियों की बात करें तो महिंद्रा ने तीन श्रेणियों - वाणिज्यिक, 3.5 टन से कम क्षमता वाले हल्के वाणिज्यिक वाहन और मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहन - में जून की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी की घरेलू बिक्री में तीन फीसदी की मामूली गिरावट आई है, जबकि निर्यात में 54 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
महिंद्रा की जून, 2016 में जहां घरेलू बिक्री 34,989 वाहनों की थी, वहीं जून, 2017 में यह घटकर 33,861 रह गई। कंपनी ने जून, 2016 में जहां 4020 वाहनों का निर्यात किया था, वहीं जून, 2017 में निर्यात किए गए वाहनों की संख्या घटकर 1,855 रह गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘महिंद्रा के वाहन खंड की जून में घरेलू बिक्री तीन फीसदी तक घटी है, वहीं वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून 2017) में हमने घरेलू बिक्री में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।’’ (आईएएनएस)
[@ ...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति]
[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]
[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]