businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा के घरेलू वाहन बिक्री में अगस्त में 26 फीसदी की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra domestic vehicle sales slump 26 percent in august 401631मुंबई । ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने रविवार को सूचित किया कि सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने इस महीने के दौरान देश में कुल 33, 564 वाहनों की बिक्री की, जबकि कंपनी ने बीते साल इसी अवधि में 45, 373 वाहनों की बिक्री की।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा, "कंपनी के ऑटो सेक्टर में समग्र बिक्री (घरेलू व निर्यात) अगस्त 2019 में 36,085 वाहनों की रही। यह बीते अगस्त 2018 में 48, 324 वाहनों की रही।"

इसमें कहा गया कि कंपनी का निर्यात बीते महीने 15 फीसदी गिरकर 2521 यूनिट रह गया।

घरेलू बाजार में अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 32 फीसदी घटकर 13,507 यूनिट रही और व्यावसायिक वाहन की बिक्री 28 फीसदी घटकर 14,684 यूनिट रही।

उन्होंने कहा, "हम आगे त्योहारी सीजन को लेकर आशावान हैं।"

कंपनी के उपकरण खंड में भी बिक्री में बड़ी गिरावट रही। घरेलू बिक्री में 15 फीसदी व निर्यात में 33 फीसदी की गिरावट रही।

कंपनी ने कहा, "अगस्त 2019 में घरेलू बिक्री 13871 यूनिटों की रही, जो अगस्त 2018 में 16,375 यूनिट रही। अगस्त 2019 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू व निर्यात) 14817 यूनिटों की रही, जो इसी अवधि में बीते साल 17,785 यूनिटों की रही। इस महीने निर्यात 946 यूनिटों का रहा।"
(आईएएनएस)

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]