महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवंबर में 17 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | 

मुंबई। वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री (निर्यात समेत) नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पिछले महीने कंपनी ने कुल 45,101 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 38,570 वाहनों की बिक्री की थी।
एमएंडएम ने एक बयान में कहा, ‘‘साल 2018 के नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 41,564 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 36,039 वाहनों की बिक्री की थी, जोकि 15 फीसदी की वृद्धि दर है।’’
यात्री वाहनों के खंड में एमएंडएम ने साल 2018 के नवंबर में कुल 16,188 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कुल 16,030 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं, वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने कुल 19,673 वाहनों की बिक्री की, जो कि साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर है।
निर्यात के मोर्चे पर, पिछले महीने कंपनी की बिक्री में 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 3,537 वाहनों की बिक्री हुई।
मासिक प्रदर्शन पर एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, ‘‘हमने कुल बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर दर्ज की है। हालांकि विपरीत आर्थिक हालत के कारण वाहन उद्योग प्रभावित हुआ है।’’
(आईएएनएस)
[@ मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....]
[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]
[@ यहां 30 साल बाद पहली बार थिएटर में दिखाई गई फिल्म]