महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवंबर में 9 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2019 | 

मुंबई। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने रविवार
को कहा कि नवंबर में उसकी बिक्री पिछले साल से नौ फीसदी घट गई। कंपनी ने एक
रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि निर्यात समेत उसके वाहनों की बिक्री बीते
महीने नवंबर में 41,235 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 45,101
बेचे थे।
यात्री वाहन सेगमेंट (युटिलिटी वाहन, कार और वैन) में
एमएंडएम ने नवंबर 2019 में 14,637 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के 16,188 वाहन
से 10 फीसदी कम है।
वहीं, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल से 12 फीसदी घटकर 17,384 रह गई।
मध्यम
व भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री नवंबर में घटकर आधी रह गई। कंपनी ने
बीते महीने 311 मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी
महीने के 637 से 51 फीसदी कम है।
कंपनी के वाहनों का कुल निर्यात पिछले साल से 26 फीसदी घटकर 2,321 रह गई। (आईएएनएस)
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]
[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]