businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra and mahindra q2 standalone net profit up 24 percent 351563मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुनाफे में 23.8 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जोकि 1,649.46 करोड़ रुपये रहा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में कहा कि 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने मुनाफे में 23.8 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जोकि 1,649.46 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,331.37 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 6.60 फीसदी बढक़र 12,988.57 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 12,183.65 करोड़ रुपये थी।

वहीं, समेकित आधार पर (एमएंडएम और एमवीएमल को मिलाकर) कंपनी ने जुलाई-सितंबर की अवधि में मुनाफे में 26 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 1,779 करोड़ रुपये रही।

(आईएएनएस)

[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]


[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ जन्माष्टमी पर घर लायें ये 5 चींजें, होगी प्रेम-धन की बारिश]