businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरी तिमाही के लिए 2,089 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra and mahindra logs rs 2089 crore pat for q2 530199चेन्नई । ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,089.92 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही को बंद कर दिया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान, उसने 20,839.27 करोड़ रुपये (पिछले साल की दूसरी तिमाही के 13,314.38 करोड़ रुपये) का परिचालन राजस्व और 2,089.92 करोड़ रुपये (1,433.45 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. अनीश शाह के अनुसार, वित्तीय परिणाम कंपनी द्वारा रणनीतिक अनिवार्यताओं पर की गई प्रगति को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां ऑटो सेगमेंट ने विकास का नेतृत्व किया है, वहीं हमने अपनी ग्रुप कंपनियों में स्थिर प्रदर्शन देखा है।

रिलायंस सिक्योरिटीज में अनुसंधान प्रमुख मितुल शाह के अनुसार, इसके नए प्रोडक्ट और नई एक्सयूवी 700 और नई स्कॉर्पियो के लिए रिकॉर्ड उच्च बुकिंग के साथ इसकी कुल मात्रा और लाभप्रदता को बढ़ावा मिला है।

--आईएएनएस

[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]