महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2018 | 

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री मार्च में साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, मार्च में उसने कुल 62,077 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 56,202 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 58,653 वाहनों की विक्री हुई, जबकि 2017 के मार्च में कंपनी ने कुल 53,493 वाहनों की बिक्री की थी।
यात्री खंड के वाहनों में जिसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन शामिल हैं, की घरेलू बाजार में मार्च में कुल 26,555 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के मार्च में कंपनी ने कुल 25,523 वाहन बेचे थे।
वाणिज्यिक खंड में, घरेलू बाजार में कंपनी ने समीक्षाधीन माह में कुल 25,496 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान माह से 11 फीसदी अधिक है।
एम एंड एम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘हम विशेष रूप से हमारे ट्रक व्यवसाय में वृद्धि के कारण उत्साहित हैं, जिसने उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया है।’’
(आईएएनएस)
[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]
[@ साडी क्विन: शिल्पा शेट्टी, आइए डालते हैं एक नज़र....]
[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]