businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उत्तराधिकार योजना घोषित की, वढेरा हटेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra and mahindra announces succession plan 420527मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपने शीर्ष अधिकारियों के लिए उत्तराधिकार योजना की घोषणा की। ऑटो कंपनी ने कहा कि राजन वढेरा सेवानिवृत्त होंगे और ऑटो सेक्टर के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकारी भूमिका से हटेंगे। कंपनी ने अपने नियामकीय दाखिले में कहा कि दुर्गाशंकर की भूमिका ग्रुप कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस एंड अकांउट्स के तौर पर होगी।

कंपनी ने कहा, "वह सभी समूह के व्यवसायों पर उचित नियंत्रण व गवर्नेस सुनिश्चित करने के लिए सीएफओ के साथ मिलकर काम करेंगे और सचिव की जिम्मेदारी भी देखना जारी रखेंगे।"

हेमंत सिक्का फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रमुख होंगे। विजय नकरा को ऑटो डिविजन का सीईओ नियुक्त किया जाएगा और उनके पास पीवी और पूरा सीवी बिजनेस के साथ पी एंड एल अकाउंटबिलिटी के संचालन की जिम्मेदारी होगी। नकरा, सिर्फ प्रोडक्ट डेवलेपमेंट प्रोसेस को नहीं देखेंगे।

आर. वेलुसामी को वैश्विक उत्पाद विकास (ऑटोमोटिव) का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा। विनोद सहाय को एएफएस का मुख्य खरीद अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

सिक्का, नकरा, वेलुसामी और सहाय, राजेश जेजुरीकर को रिपोर्ट करेंगे। राजीव गोयल को एएफएस का सीएफओ नियुक्त किया जाएगा। वह राजेश जेजुरीकर व दुर्गाशंकर को रिपोर्ट करेंगे। (आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]