महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री जून में 26 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | 

मुंबई। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने रविवार को कहा कि जून 2018 में उसके वाहनों की कुल बिक्री में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी के अनुसार, आलोच्य महीने में 45,155 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जून में 35,759 वाहनों की बिक्री हुई थी।
एम एंड एम के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘हमारे व्यावसाययिक और व्यक्तिगत वाहन दोनों पोर्टफोलियो के वाहनों की बिक्री में आई तेजी के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई। हमें आशा है कि तेल की कीमतें, ब्याज दरें और कच्चे माल की कीमतें संतोषप्रद स्तर पर रहेंगी, जिससे हमें और ऑटो उद्योग को आने वाले महीनों में वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)
[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]
[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्य आने वाला है...]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]