businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इलेक्ट्रिक अवतार में दिखी महिंद्रा की धांसू एसयूवी XUV 3XO, टाटा नेक्सन EV को देगी टक्कर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra amazing suv xuv 3xo seen in electric avatar will compete with tata nexon ev 715785राजकोट। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके कुछ और फीचर्स सामने आए हैं। 
राजकोट के मयूर सिंह राणा द्वारा कैप्चर किए गए स्पॉई शॉट्स के अनुसार, XUV 3XO EV को राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर टेस्ट किया जा रहा था। तस्वीरों से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक वर्जन में शीट मेटल पैनल और प्लास्टिक ट्रिम्स ICE (आंतरिक दहन इंजन) मॉडल के साथ साझा किए जाएंगे। हालांकि, XUV400 की तरह, XUV 3XO EV का चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ बाएं क्वार्टर पैनल पर स्थित होगा। 
इंटीरियर की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। पावरट्रेन की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, XUV 3XO EV दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ सकती है: 34.5 kWh और 39.4 kWh। 
उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज पेश कर सकती है। बाजार में लॉन्च होने के बाद, महिंद्रा XUV 3XO EV का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV जैसी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा। टेस्टिंग के दौरान बार-बार नजर आने से उम्मीद लगाई जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]