मैग्मा फिनकॉर्प का मुनाफा 75 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में प्रमुख फाइनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प के मुनाफे में 75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 65 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान यह 37.19 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि लागत में कटौती और कमाई में वृद्धि के कारण मुनाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई और यह 590.44 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 594.12 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।
मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष संजय चमडिय़ा ने कहा, ‘‘वर्ष दर वर्ष के आधार पर हम अपने लाभ में लगातार आ रही बढ़त से बेहद खुश हैं। कई सारे रणनीतिक कदम उठाने के बाद कंपनी का प्रदर्शन लगातार बेहतर और मजबूत हो रहा है और हमने अपने पोर्टफोलियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं और उनके बेहतर परिणाम भी मिल रहे हैं।’’(आईएएनएस)
[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]
[@ खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...]
[@ बिना तंत्र-मंत्र के आएगी घर में शांति, करें ये राशिवार उपाय ]