नेस्ले इंडिया ने मैगी की किस्में फिर से लांच की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2016 | 

नई दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने मैगी की दो किस्में -मैगी वेजिटेबल आटा और मैगी ओट्स नूडल्स- फिर से लांच की हैं। कंपनी ने साथ ही कहा कि नील्सन की रपट के मुताबिक नूडल्स श्रेणी में नेस्ले इंडिया ने 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दोनों नूडल किस्में क्रमश: 80 ग्राम के पैकेट की कीमत 20 रुपये और 73 ग्राम के पैकेट की कीमत 25 रुपये की प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध होंगी।
नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘ताला लांचिंग के साथ हम ग्राहकों को और अधिक विकल्प दे रहे हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी खुशी है कि हम हर महीने वृद्धि कर रहे हैं और 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ हम नूडल श्रेणी में सबसे आगे चल रहे हैं।’’(IANS)