जापान में मेड-इन इंडिया होंडा एलिवेट का जलवा, जेएनकेएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत में निर्मित और जापान सहित अन्य वैश्विक बाजारों में निर्यातित मध्यम आकार की एसयूवी होंडा एलिवेट ने जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जेएनकेएपी) क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। बाजार में आने के बाद यह इस वाहन का पहला सुरक्षा मूल्यांकन है।
भारत में इस मॉडल का उत्पादन होंडा के राजस्थान स्थित टपूकड़ा संयंत्र में किया जाता है, और जापान में इसे डब्ल्यूआर-वी नाम से बेचा जाता है। होंडा कार्स इंडिया के इस प्लांट में होंडा अमेज़, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और नई पीढ़ी की सिटी जैसी लोकप्रिय कारों का निर्माण भी होता है।
जेएनसीएपी मूल्यांकन-2024 के अंतर्गत, होंडा एलिवेट ने 193.8 में से कुल 176.23 अंक प्राप्त किए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रैश सुरक्षा आकलन के मानकों पर एक मजबूत शुरुआत है।
निवारक सुरक्षा परीक्षण में, इस वाहन ने 85.8 में से 82.22 अंक अर्जित किए। वहीं, टक्कर सुरक्षा में कार ने 100 में से 86.01 अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त, होंडा एलिवेट ने ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग टेस्ट में 5 में से 5 और ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम में 8 में से 8 पूरे अंक प्राप्त किए हैं। पैदल यात्री सुरक्षा परीक्षण में, एलिवेट ने सिर और पैर की सुरक्षा में क्रमशः लेवल 4/5 और लेवल 5/5 रेटिंग प्राप्त की है।
होंडा के इस मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जिसमें क्रैश मिटिगेशन ब्रेक सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम और टॉप वेरिएंट्स में कई अन्य आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। कार में 6 एयरबैग, एनर्जी-एब्जॉर्बिंग फ्रंट प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, आईएसओएफआईएक्स कंपैटिबल रियर साइड सीट और कई अन्य सुरक्षा सुविधाएँ स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं।
होंडा एलिवेट को कंपनी भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश करती है, जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपए है। जापान में इस मेड-इन-इंडिया एसयूवी को मिली 5-स्टार रेटिंग भारत में भी इसकी सुरक्षा और गुणवत्ता की पुष्टि करती है।
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]