businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटेंट उल्लंघन मामले में टीसीएल के खिलाफ एलजी को मिली जीत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg wins against tcl in patent infringement case 471143सोल। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा है कि कंपनी ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी टीसीएल के खिलाफ अपने सेल फोन से संबंधित तकनीकों की सुरक्षा के लिए दायर पेटेंट उल्लंघन मामले में जीत हासिल की है। जर्मनी के मैनहेम में स्थित एक जिला अदालत ने हाल ही में नवंबर, 2019 में दायर तीन एलटीई मानक आवश्यक पेटेंट में से एक में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के पक्ष में फैसला सुनाया है।

दो अन्य मामलों में ट्रायल की प्रक्रिया की शुरुआत क्रमश: मार्च और मई में होगी।

एलजी ने दावा किया है कि चीनी कंपनी टीसीएल ने उसके कुछ फीचर फोन और स्मार्टफोन से संबंधित तकनीकों का उल्लंघन किया।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फैसले के साथ कंपनी जर्मनी में एलजी के एलटीई मानक आवश्यक पेटेंट के साथ कार्यान्वित टीसीएल के हैंडसेट की बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध करेगी। (आईएएनएस)

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]