एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2017 में रिकार्ड राजस्व हासिल किया
Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2018 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2017 में अपने इतिहास में अब तक का सर्वाधिक राजस्व दर्ज किया है। इसमें सबसे अधिक कंपनी की टीवी की बिक्री में आई मजबूती का योगदान है। कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी।
एलजी का राजस्व साल 2017 में बढक़र 61,400 अरब वॉन (57.9 अरब डॉलर) रहा, जोकि कंपनी के 60 साल के इतिहास में सर्वाधिक है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन मुनाफा 2,470 अरब वॉन (2.33 अरब डॉलर) रहा, जोकि कंपनी के इतिहास में दूसरी बार सर्वाधिक है।
पिछले साल की तुलना में कंपनी के राजस्व में 10.9 फीसदी की तेजी आई है, जबकि परिचालन मुनाफे में 84.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
अक्टूबर-दिसंबर (2017) तिमाही में एलजी का राजस्व 16,960 अरब वॉन (15.99 अरब डॉलर) रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 14.8 फीसदी अधिक है।
समीक्षाधीन तिमाही में एलजी का परिचालन मुनाफा 366.8 अरब वॉन (34.6 करोड़ डॉलर) रहा, जबकि इसके पिछले साल समान तिमाही में यह 35.2 अरब वॉन (3.3 करोड़ डॉलर) था।
[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]
[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]
[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]