businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेफोन लाई नया किफायती स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lephone launches new affordable smartphone 264736नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेफोन ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘लेफोन डब्ल्यू15’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें दो सिम वाला डिवाइस है, जिसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस स्क्रीन है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है।

इस डिवाइस में 2,000 एमएएच की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ पिछला ऑटोफोकस कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

यह फोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है। यह स्मार्टफोन खुदरा दुकानों पर चार रंगों - सुनहरा, गुलाबी सुनहरा, चांदी जैसा और लाल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]


[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]