businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा ने लॉन्च किया 64 एमपी कैमरा, 6.67-इंच डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava launches new smartphone with 64 mp camera 667 inch display 622830नई दिल्ली । घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने मंगलवार को एक नया स्मार्टफोन - ब्लेज़ कर्व 5जी लॉन्च किया, जिसमें 64 एमपी कैमरा और 6.67-इंच 120एचजेड 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है।

17,999 रुपये से शुरू होने वाला यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट - आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास में आता है।

यह 11 मार्च से अमेजन.इन, लावा ई-स्टोर और लावा रिटेल नेटवर्क पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

लावा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील रैना ने एक बयान में कहा, "20 हजार से कम मूल्य सीमा में भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विकसित ब्लेज़ श्रृंखला के साथ हमारा मकसद ग्राहकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करना है।"

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 8जीबी रैम और 128/256जीबी रॉम से लैस है।

कंपनी के मुताबिक, यह प्रीमियम एजी ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें ईआईएस सपोर्ट के साथ 64 एमपी प्राइमरी रियर कैमरा (सोनी सेंसर), 8एमपी अल्ट्रावाइड और एलइडी फ्लैश के साथ 2 एमपी मैक्रो है।

यह डिवाइस 32 एमपी के फ्रंट कैमरे से लैस है, जो क्रिस्प और विस्तृत सेल्फी सुनिश्चित करता है।

यह 5000 एमएएच की बैटरी प्रदान करता है और 33 डब्लू चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ब्लेज़ कर्व 5 जी ब्लोटवेयर-मुक्त, विज्ञापन-मुक्त और स्वच्छ एंड्रॉइड 13 पर चलता है।

कंपनी ने कहा कि वह नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करेगी, जिसमें एंड्रॉइड 14 और 15 में सुनिश्चित अपग्रेड के साथ-साथ तीन साल के लिए त्रैमासिक सुरक्षा वृद्धि भी शामिल है।

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]