businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी को मिला 2,275 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt construction bags orders worth rs 2275 crore across segments 291516नई दिल्ली। औद्योगिक समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को विभिन्न व्यापार खंडों में 2,275 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंस में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि उसे बेंगलुरू और मध्य प्रदेश में पानी से जुड़ी परियोजनाओं के 1,255 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

वहीं, बिजली संचरण और वितरण खंड में कंपनी को तमिलनाडु और राजस्थान से 590 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी ने बताया कि उसे ओमान में एक आवासीय परियोजना का 430 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब]