businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम-2 से विद्युत उत्पादन शुक्रवार से

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kudankulam ii n plant to restart generation on friday 194465चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की दूसरी 1,000 मेगावाट की इकाई से शुक्रवार से विद्युत उत्पादन फिर से शुरू हो जाएगा। सोमवार को संयंत्र में आई एक गड़बड़ी के कारण विद्युत उत्पादन रुक गया था।

केएनपीपी के साइट निदेशक, एच.एन. साहू ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, ‘‘स्टीम वाल्व में कुछ गड़बड़ी के कारण इकाई को सोमवार को बंद कर दिया गया था। हम गड़बड़ी दूर करने के लिए आज (मंगलवार) वाल्व को खोल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इकाई से सात अप्रैल को फिर से विद्युत उत्पादन होने लगेगा।’’

कुडनकुलम यहां से लगभग 650 किलोमीटर दूर तिरुनेलवेली जिले में स्थित है।

पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार, परमाणु विद्युत इकाई तीन अप्रैल से बंद है, ताकि स्टीम वाल्व को दुरुस्त किया जा सके।

इस इकाई में 31 मार्च, 2017 से व्यावसायिक रूप से विद्युत उत्पादन शुरू हुआ था।

परमाणु बिजली विरोधी कार्यकर्ता और कुडनकुलम में परमाणु विद्युत संयंत्र लगाने के खिलाफ मामले दायर कर चुके, जी. सुंदराजन ने कहा, ‘‘31 मार्च को इसके व्यावसायिक संचालन की घोषणा की गई और तीन दिनों के भीतर ही यह गड़बड़ी आ गई।’’

साहू ने पहली इकाई के बारे में कहा कि फिर से ईंधन भरने के लिए इसे 13 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहली इकाई लगभग 55 दिनों तक बंद रहेगी। प्रत्येक वर्ष रिएक्टर की 163 ईंधन बंडलों में से एक-तिहाई यानी 54 बंडल बदले जाएंगे।

इस इकाई में ईंधन भरने का यह दूसरा चक्र है।
(आईएएनएस)

[@ अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]