केटीएम ने 125 ड्यूक एबीएस उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2018 | 

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित 125 ड्यूक एबीएस को भारतीय बाजार में लांच किया है, जिसकी कीमत 1,18,163 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
केटीएम यूरोप का पहले दर्जे का मोटरसाइकिल ब्रांड है और यह भारत में स्पोट्र्स मोटरसाइकिलों का एक तेजी से बढ़ रहा ब्रांड है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेसिंग की दुनिया में केटीएम की 65 साल पुरानी एक समृद्ध विरासत और 295 विश्व चैंपियनशिप खिताब है और केटीएम की हर मोटरसाइकिल रेसट्रैक के अनुसार सबसे बेहतरीन और नवीनतम खूबियों से सजी हुई है।
कंपनी ने बताया कि 125 ड्यूक में 14.5 पीएस पावर, ट्रेलिस फ्रेम और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म युक्त मजबूत परंतु हल्की कारीगिरी के साथ इस वर्ग की मोटरसाइकिल में न पाए जाने वाले अनेक उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण हैं। उल्टा अगला सस्पेंशन, एबीएस के साथ और भी ढेर सारे फीचर्स 125 ड्यूक को रेस के शौकीन लोगों के लिए रेसिंग में अपना हाथ आजमाने के लिए बिल्कुल सही बनाता है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने कहा, ‘‘केटीएम के उत्पाद हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन, नवीनतम डिजाइन और चलाने के रोमांचकारी अनुभव का प्रतीक होते हैं। रेसिंग की दुनिया अपनी शुरुआत करने वाले बाइक सवारों के लिए 125 ड्यूक केटीएम के ब्रांड में उनका पहला प्रयास होगा।’’
(आईएएनएस)
[@ करनी है तरक्की तो सीखे विदेशी भाषा!]
[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]
[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]