businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जानिए क्यों पर्सनल लोन लेना एक बेहतर फैसला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 know why taking a personal loan is a better decision 509408इन 7 वजहों के चलते पर्सनल लोन लेना है एक बेहतर विकल्प  
आप चाहे एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं या एक व्यापारी हैं, आर्थिक तंगी या जरूरत कभी भी आ सकती है। इस स्थिति में आमतौर पर लोग अपने संबंधियों या दोस्तों से सहायता मांगते हैं या फिर जिस कार्य के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, उसे टाल देते हैं। मगर कई बार कुछ आवश्यकताएं टाली नही जा सकती, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, विवाहिक समारोह, व्यापारिक लेनदेन इत्यादि। ऐसे में हर बार परिवार या दोस्तों के पास नही जाया जा सकता है।

इसलिए आर्थिक संकट की स्थिति में पर्सनल लोन आपका एक सच्चा और भरोसेमंद सहारा है। पर्सनल लोन फाइनेंस कंपनी आपकी मदद के लिए हर पल तैयार रहती है। किन्तु बहुत से लोगों के मन में इस बात को लेकर संदेह रहता है कि क्या पर्सनल लोन उनके लिए एक आदर्श विकल्प रहेगा? यदि आप भी ऐसी ही किसी दुविधा में हैं तो आज हम आपको 7 ऐसे कारण बताएंगे जिससे आप जान पाएंगे कि पर्सनल लोन कैसे आपके काम आ सकता है।

1. पुराने कर्जों के भुगतान हेतु

लंबित पड़े कर्जों के भुगतान के लिए पर्सनल लोन लेना सबसे आम कारणों में से एक है। अधिकतर लोग पर्सनल लोन की मदद से अपने किसी अन्य लोन या क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करते हैं। इससे वह पुराने कर्जों से मुक्त हो जाते हैं और नए लिए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए उन्हें पर्याप्त समय भी मिल जाता है। इसके अलावा यदि देखा जाए, तो क्रेडिट कार्ड की तुलना में फाइनेंस कंपनी किफायती पर्सनल लोन ब्याज दर की पेशकश करती है। 

2. घर की मुरम्मत के लिए
अगर आप लंबे समय से घर की मुरम्मत करवाने या उसे बेहतर सुविधाओं से लेस करने का विचार बना रहे हैं, मगर नकदी के अभाव के चलते इस कार्य को टालते आ रहे हैं, तो पर्सनल लोन आपके लिए उत्तम विकल्प रहेगा। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपका कोई अन्य लोन नही चल रहा है तो आप बेफिक्र होकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बस एक अच्छी पर्सनल लोन कंपनी का चयन करें और उसकी वेबसाइट या कार्यालय में जाकर लोन के लिए आवेदन कर दें।

3. मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति

यदि आपके घर में अचानक से कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आन पड़ी है, जैसे कि घर में कोई बीमार पड़ गया है या फिर किसी दुर्घटना का शिकार हो गया है और उसके इलाज के लिए तुरंत प्रभाव से पैसों की आवश्यकता है, तो ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अस्पताल के बिलों से लेकर पूरी तरह से स्वस्थ होने तक की दवाईयों का खर्च आप पर्सनल लोन से कर सकते हैं।

4. उपकरण खरीद
यदि आपको अपने घर के लिए अचानक से कोई उपकरण खरीदने की जरूरत आन पड़ी है, जिसके लिए एक बड़ी राशि की आवश्यकता है, तो इस स्थिति में भी पर्सनल लोन फाइनेंस कंपनी आपकी सहायता कर सकती है। पर्सनल लोन आपको मुख्य घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स को तुरंत खरीदने की अनुमति देता है। खासकर यदि आपको नियमित उपयोग के लिए उन उपकरणों की आवश्यकता होती है।

5. वाहन खरीदने के लिए

अक्सर घर के अन्य खर्चों के बीच हम अपनी पसंदीदा बाइक या कार लेने के सपने को दबा देते हैं और चाह कर भी उसे खरीद नही पाते। यदि आप भी एक बाइक या फिर सेकेंड हैंड कार लेने की सोच में है, तो पर्सनल लोन लेकर आप अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं। क्योंकि पर्सनल लोन आपको अपने बचत खाते को खाली किए बिना कार खरीदने की अनुमति देता। अब ज्यादा समय न गवाएं और आज ही किसी अच्छी सी पर्सनल लोन फाइनेंस कपंनी पर लोन अप्लाई करें।

6. शादी का खर्च

भारत में शादी किसी त्योहार से कम नही होती है, जिसमे ढेर सारा मनोरंजन, अपनो का साथ और बहुत सारा खर्च होता है। घर की सजावट से लेकर दुल्हा दुल्हन के कपड़ों तक अनगिनत छोटे-बड़े खर्चे आपकी जेब खाली कर देते हैं। सरल शब्दों में कहें तो शादि के लिए आपको काफी पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में आप पर्सनल लोन को एक विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। पर्सनल लोन फाइनेंस कंपनी आपको जरूरत अनुसार लोन देकर आपको इस आर्थिक संकट से निकाल सकती हैं।

7. छुट्टियों पर जाने के लिए
अक्सर लोगों का सपना होता है कि वह छुट्टियों में किसी अच्छी जगह जाएं, खासकर विदेश में। लेकिन पैसों की कमी के चलते हम खुद को और अपने परिवार को बहाना बनाकर टाल देते हैं। मगर अब बहाना बनाने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि पर्सनल लोन लेकर आप अपनी मनपंसद जगह पर जाकर छुट्टियों के मज़े ले सकते हैं।

पर्सनल लोन कैसे और कहां से मिलेगा
यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप अलग-अलग वित्तीय संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर उनकी ब्याज दरें और पात्रता मानदंड देख सकते हैं। आप चाहे तो पर्सनल लोन फाइनेंस कंपनी हीरो फिनकॉर्प की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको पर्सनल लोन के साथ-साथ कई अन्य लोन के विकल्प भी मिल जाते हैं। वेबसाइट पर आपको लोन से जुड़ी पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी। हीरो फिनकॉर्प किफायती ब्याज दर पर न्यूनतम दस्तावेजों के साथ लोन सेवाएं प्रदान करता है। यदि आपके पास सभी आवश्यक केवाईसी दस्तावेज, अच्छा क्रेडिट स्कोर और आय संबंधी दस्तावेज मौजूद हैं, तो महज कुछ औपचारिक चरण को पूरा कर कुछ ही समय में आपको लोन मिल जाएगा।


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]