काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च की 95 प्रतिशत मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट, लेम्बोर्गिनी के साथ साझेदारी
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2025 | 
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में 'आत्मनिर्भरता' की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, काइनेटिक ग्रीन ने इटली के ब्रांड टोनिनो लेम्बोर्गिनी एसपीए के साथ मिलकर एक नई इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट का वैश्विक लॉन्च किया है। कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने बताया कि यह 'मेड इन इंडिया' उत्पाद सही मायनों में भारतीय है, क्योंकि इसे बनाने में 95 प्रतिशत भारतीय पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
मोटवानी ने कहा कि काइनेटिक ग्रुप का इतिहास हमेशा से ही नवाचार और वैश्विक साझेदारी का रहा है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा ही प्रयास है, जिसमें हमने तेजी से बढ़ते गोल्फ और लाइफस्टाइल सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया है। यह इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भारतीय इंजीनियरिंग और विनिर्माण की शक्ति के साथ इटली के शानदार डिजाइन का एक अनूठा मिश्रण है।" इस लॉन्च के साथ ही काइनेटिक ग्रीन की उपस्थिति दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट से बढ़कर चारपहिया वाहन सेगमेंट में हो गई है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है।
कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस गोल्फ और लग्जरी कार्ट में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सुगमता के लिए अनुकूलित मैकफर्सन सस्पेंशन और बेहतर स्थिरता के लिए उन्नत चार-पहिया हाइड्रोलिक ब्रेक शामिल हैं। इसकी पावर यूनिट 45 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है, जो इसे किसी भी इलाके में आसानी से चलने की क्षमता देती है। यह नया उत्पाद भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों की गुणवत्ता और वैश्विक मानकों को दर्शाता है।
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]