businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किआ ने पहली ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी सेडान लॉन्च की, 40,000 डॉलर से कीमतें शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 kia launches 1st all electric ev sedan starts from $40k 486715सियोल । दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने इस साल के अंत में अपने विदेशी लॉन्च से पहले सोमवार को घरेलू बाजार में एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ईवी 6 सेडान लॉन्च की। ईवी6 किआ का पहला मॉडल है जो हुंडई मोटर ग्रुप्स के अपने ईवी-ओन्ली इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) के साथ एम्बेडेड है।

कंपनी ने कहा कि किआ को घरेलू बाजार में ईवी6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, के 5 सेडान और सोरेंटो एसयूवी के निर्माता का लक्ष्य इस साल अपने घरेलू मैदान पर 13,000 जीरो-एमिशन मॉडल और विदेशी बाजारों में 17,000 यूनिट बेचने का है।

कोरिया में ईवी6 की कीमत 47 मिलियन वोन-57 मिलियन वोन ( 40,800 डॉलर- 49,500 डॉलर) है। सरकारी सब्सिडी से इसे 40 मिलियन वोन से कम में खरीदा जा सकता है।

मॉडल दो प्रकार के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है - एक मानक 58-किलोवाट-घंटे (केडब्ल्यूएच) बैटरी पैक और एक लंबी दूरी की 77.4-केडब्ल्यूएच वन। 58-केडब्ल्यूएचऔर 77.4-केडब्ल्यूएच मॉडल एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 370 किमी और 475 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं।

अप्रैल में, किआ की बड़ी सहयोगी हुंडई मोटर कंपनी ने ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म से लैस आईओएनआईक्यू 5 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया था।

हुडंई अगले साल आईओएनआईक्यू 6 और आईओएनआईक्यू 7 बड़ी एसयूवी को 2024 में पेश करने की योजना बना रही है। यह बीएमडब्ल्यू जैसे अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों की तरह अल्फान्यूमेरिक नामों का उपयोग करना शुरू कर देगी, जिनके मॉडल का नाम सीरीज नंबर 1-8 है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]