businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किआ इंडिया ने कैरेंस लॉन्च की, शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 kia india launches carens at introductory starting price from rs 899 lk 505879नई दिल्ली। वाहन निर्माता किआ इंडिया ने मंगलवार को अपनी चौथी पेशकश कैरेंस लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। कंपनी के मुताबिक, कैरेंस को 19 वेरिएंट में 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक की कीमतों के साथ पेश किया गया है।

यह मॉडल पांच ट्रिम्स, तीन इंजन विकल्पों और तीन ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।

इसकी बुकिग 14 जनवरी को शुरू हुई, जिसके बाद से अब तक कंपनी को एक महीने में कार के लिए 19,089 बुकिंग मिल चुकी हैं।

वाहन को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7 डीसीटी और 6एटी शामिल हैं।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, "इसकी कीमत हमें अपने ग्राहकों के और भी विविध सेट को पूरा करने का अवसर प्रदान करती है। हम इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए अपना उत्पादन बढ़ाएंगे।"
 (आईएएनएस)

[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]