businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किआ EV3 बनी 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, इलेक्ट्रिक वाहनों में कोरियाई दबदबा कायम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 kia ev3 becomes 2025 world car of the year korean dominance in electric vehicles continues 716574न्यूयॉर्क। कोरियाई इलेक्ट्रिक वाहन Kia EV3 ने 2025 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में सबसे प्रतिष्ठित खिताब, वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जीतकर ऑटोमोबाइल जगत में हलचल मचा दी है। इस जीत के साथ किआ ने 2020 से अब तक छह अलग-अलग श्रेणियों में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया है, जो उसकी तकनीकी श्रेष्ठता और डिजाइन नवाचार का प्रमाण है। EV3 ने इस दौड़ में BMW X3 और Hyundai Inster/Casper Electric जैसी दिग्गज गाड़ियों को पीछे छोड़ा। 
इस पुरस्कार का निर्णय 30 देशों के 96 अंतरराष्ट्रीय ऑटो पत्रकारों की एक जूरी ने किया, जिसमें भारत से ऑटो टुडे के संपादक योगेंद्र प्रताप भी शामिल थे। किआ EV3 कंपनी के उन्नत E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह किआ की वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला में EV9, EV6 और EV5 के नीचे स्थित एक कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली मॉडल है। यह विभिन्न बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है और कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने पर यह प्रभावशाली 605 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। 
वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में किआ की यह लगातार दूसरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जीत है, क्योंकि पिछले साल किआ EV9 ने भी यह खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2020 में किआ टेलुराइड भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीत चुकी है। किआ के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि EV3 को 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का सम्मान मिलना पूरे किआ परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके डिजाइन और प्रौद्योगिकी में अग्रणी होने का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि EV3 के माध्यम से वे वैश्विक ग्राहकों को बेहतर और टिकाऊ मोबिलिटी समाधान प्रदान कर रहे हैं। Kia EV3 की यह सफलता इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को एक नई दिशा देती है और इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट में किआ की मजबूत स्थिति को स्थापित करती है। यह जीत अन्य वाहन निर्माताओं को भी इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास और नवाचार पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]