8 मई को होगा Kia Clavis का धमाका: प्रीमियम MPV सेगमेंट में मचेगी हलचल!
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2025 | 
नईदिल्ली। Kia इंडिया 8 मई 2025 को अपनी नई प्रीमियम MPV, Kia Clavis को लॉन्च करके भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया अध्याय लिखने जा रही है। SUV के दमदार डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस यह गाड़ी Kia Carens से ऊपर की जगह लेगी और प्रीमियम MPVs के मुकाबले को और भी रोमांचक बनाने का दावा करती है।
खास बात यह है कि Clavis, Carens की जगह नहीं लेगी, बल्कि ये दोनों मॉडल साथ-साथ बिकेंगे, जिससे ग्राहकों को और भी ज़्यादा विकल्प मिलेंगे।
Clavis के बाहरी लुक की झलक टीज़र और स्पाई तस्वीरों में दिख चुकी है, जो Kia की नई डिज़ाइन स्टाइल को दिखाती है, जैसी कि Carnival, EV9 और Syros में देखने को मिली है।
आगे की तरफ एक नई सीधी ग्रिल, तीन हिस्सों वाली LED हेडलाइट्स और तेज़ LED DRLs हैं, जो Kia EV6 की याद दिलाती हैं। पीछे की तरफ जुड़ी हुई LED टेललाइट्स हैं, जिनके बीच में एक लाइट बार चलती है। इसके अलावा, सिल्वर रंग की स्किड प्लेट वाला मज़बूत बम्पर और नए अलॉय व्हील्स (जो Carens के 16-इंच के पहियों से बड़े हो सकते हैं) इसे सड़क पर एक दमदार पहचान देंगे।
अंदर की बात करें तो Clavis में 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। Carens की तरह इसमें पैनोरमिक सनरूफ, दो ज़ोन वाला ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, शानदार ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी प्रीमियम खूबियां होंगी।
एक खास फीचर "Boss Mode" होगा, जिसमें दूसरी पंक्ति के यात्री आगे वाली सीट को एडजस्ट करके अपने लिए ज़्यादा जगह बना सकेंगे – यह फीचर खासकर आराम के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सुरक्षा के मामले में भी Clavis पीछे नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगा, जिसमें टक्कर से बचाव, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग्स भी सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे।
इंजन की बात करें तो Clavis में Carens वाले ही इंजन ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है: 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160bhp पावर, 253Nm टॉर्क) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115bhp पावर, 250Nm टॉर्क)। गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और डीजल वेरिएंट के लिए ऑटोमैटिक विकल्प मिल सकते हैं।
कीमत की बात करें तो Kia Clavis की कीमत Kia Carens से थोड़ी ज़्यादा होने की उम्मीद है, जिसकी अभी एक्स-शोरूम कीमत ₹10,59,900 से ₹19,69,900 के बीच है। बाज़ार में इसका मुकाबला Toyota Innova Hycross और Maruti Suzuki Invicto जैसी प्रीमियम MPVs से होगा। कल Kia Clavis के लॉन्च के साथ ही प्रीमियम MPV सेगमेंट में एक नया और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]