businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किआ कैरेंस क्लैविस की डिलीवरी शुरू: SUV लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ 7-सीटर MPV बनी ग्राहकों की पसंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 kia carens clavis deliveries begin 7 seater mpv with suv looks and premium features becomes customer choice 728745नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि किआ मोटर्स ने अपनी नई 7-सीटर प्रीमियम MPV, किआ कैरेंस क्लैविस की डिलीवरी शुरू कर दी है। मई 2023 में लॉन्च हुई इस कार ने अपने स्टाइलिश SUV-प्रेरित डिज़ाइन और उन्नत फीचर्स के साथ लॉन्च से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 
यह नई पेशकश मौजूदा किआ कैरेंस का ही एक परिष्कृत और फीचर-लोडेड संस्करण है, जिसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। किआ कैरेंस क्लैविस को सात विभिन्न वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.50 लाख रुपये तक जाती है। 
ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार तीन इंजन विकल्पों में से चुन सकते हैं: 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल, और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल। ये सभी इंजन बेहतर पावर और माइलेज का संतुलन प्रदान करते हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक, 7-स्पीड DCT और iMT गियरबॉक्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और सुविधाजनक बनाते हैं। 
फीचर्स के मामले में, कैरेंस क्लैविस आधुनिक तकनीक और आरामदायक अनुभव का एक बेहतरीन मिश्रण प्रदान करती है। इसमें 26.62 इंच का एक बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ता है। अन्य प्रीमियम विशेषताओं में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए डिज़ाइन के साथ किआ का ऑफसेट लोगो, और तीन पंक्तियों वाली बैठने की व्यवस्था शामिल है। दूसरी पंक्ति में वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल जैसी सुविधाएँ यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास को आसान बनाती हैं। 
इसके अलावा, BOSE का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, सीट-माउंटेड एयर प्यूरीफायर, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स इसे सेगमेंट में एक शानदार पेशकश बनाते हैं। बाहरी डिज़ाइन की बात करें तो, किआ कैरेंस क्लैविस में SUV से प्रेरित एक बोल्ड और आकर्षक लुक है। इसमें एल-शेप DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), आइस-क्यूब LED हेडलाइट्स, एक स्कल्प्टेड फ्रंट बंपर, कनेक्टेड लाइट बार और स्टॉर्मैप LED टेललाइट्स जैसे डिज़ाइन तत्व शामिल हैं। 
17-इंच के एलॉय व्हील्स इसके समग्र प्रीमियम लुक को और बढ़ाते हैं, जबकि इसकी एक्सक्लूसिव आयवरी सिल्वर पेंट स्कीम इसे अन्य मॉडल्स से अलग पहचान देती है। कुल मिलाकर, किआ कैरेंस क्लैविस उन परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक विशाल और आरामदायक 7-सीटर वाहन चाहते हैं, जिसमें SUV का स्टाइल और ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी हों।

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]