businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


भारत में केरल में पांच सितारा होटलों की संख्या सबसे अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kerala has the largest number of five star hotels in india 582030तिरुवनंतपुरम। केरल ने देश में सबसे ज्यादा पांच सितारा होटल होने का गौरव हासिल कर लिया है। केरल में कुल 42 पांच सितारा होटल हैं।

आवास इकाइयों के राष्ट्रीय डेटाबेस में उपलब्ध ताजा आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।

केरल ने महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है, जो पर्यटकों और कॉरपोरेट्स के बीच सुविधाजनक स्थानों के रूप में लोकप्रिय हैं।

रैंकिंग के अनुसार, कुल 35 पांच सितारा होटलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है, 32 पांच सितारा होटलों के साथ गोवा तीसरे स्थान पर है, इसके बाद 27 पांच सितारा होटलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है।

केरल पर्यटन के निदेशक पी.बी. नूह ने कहा कि जहां सरकार बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है, वहीं प्राइवेट उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विकास करते हैं, जिससे केरल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की आमद बढ़ाने में मदद मिलती है।

तिरुवनंतपुरम के हयात रीजेंसी के महाप्रबंधक राहुल राज ने कहा कि यह न केवल हमें केरल को एमआईसीई के लिए सबसे ज्यादा मांग वाले डेस्टिनेशन के रूप में पेश करता है, बल्कि हॉस्पिटालिटी सेक्टर में करियर डेवलपमेंट के अधिक अवसर पैदा करने में भी प्रमुख भूमिका निभाता है।

तमारा लीजर की सीईओ और निदेशक श्रुति शिबुलाल ने कहा कि यह उपलब्धि एक मजबूत उत्प्रेरक के रूप में काम करती है, जो हमें केरल में हॉस्पिटालिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।
(आईएएनएस)

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]